अमरोहा:जनपद में मंगलवार को पुलिस ने थाना गजरौला क्षेत्र में विवाहिता की हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या की गई थी.
रविवार की दोपहर गजरौला के मोहल्ला गंगानगर में कोमल (24) पत्नी अमित का शव संदिग्ध अवस्था में उसी के घर में मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद पुलिस गहनता से जांच में जुट गई थी. वहीं, कोमल की मां गीता देवी ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस जांच में पता चला कि कोमल को उसके ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. उसको रास्ते से हटाने के लिए सास ने अपने बेटे और पति को घर से बाहर भेज दिया. इसके बाद कमरे में सो रही कोमल के माथे पर गोली मार दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.
किस तरह रची हत्या की साजिश : गिरफ्तार कोमल की सास राधिका ने बताया कि उसके बेटे अमित की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. अमित की पत्नी कोमल दिल्ली में पढ़ी लिखी और खुले विचारों वाली लड़की थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही कोमल अपने पति अमित को लेकर घर से अलग रहने लगी और उसकी घरेलू कामों में भी कोई रुची नहीं थी. इस पर अमित बार अपनी मां राधिका से शिकायत करता था कि मम्मी मेरी शादी कहां करा दी, घर में चाय भी मुझे ही बनानी पड़ती है .
इस तरह से बेटे को परेशान देखकर राधिका ने बेटे अमित और पति नरेंद्र के साथ मिलकर बहू कोमल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके बाद रविवार (घटना वाला दिन) को राधिका ने अमित को एक रिश्तेदारी में भेज दिया और पति नरेंद्र पहले से ही दुकान पर था. इसके बाद कमरे में सो रही बहू को तमंचे से गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद दूसरे कमरे में रखी अलमारी का सारा समान जमीन पर गिरा दिया. जिससे पुलिस को लगे की घर में डकैती हुई है. वहीं, तमंचे को बाहर गटर में डाल दिया. इसके बाद पड़ोसियों को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बेहोश होने का नाटक किया. ताकि कोई पूछताछ न हो सके. दहेज न मिलने को लेकर भी विवाहिता को बार-बार प्रताड़ित किया था.
अमरोहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि रविवार की दोपहर को मोहल्ला गंगानगर में विवाहिता का शव उसके कमरे में बेड पर लहुलुहान अवस्था में पड़ा मिला था जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गहनता से जांच की. इसके बाद पता लगा कि दहेज ना मिले पर उसके ससुराल वालों ने जिसमें सास, ससुर व उसके पति ने साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी, जिनको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढे़ं: बहन के थे कई लोगों से अवैध संबंध, बदनामी के चलते भाई ने उतारा मौत के घाट