अमरोहा:जनपद अमरोहा के थाना रहरा क्षेत्र के गांव चंदनपुर के जंगल में गोकशी के आरोपी राशिद को पुलिस ने 150 किलो गोवंशीय मीट और औजार समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है.
बुधवार की रात को गांव चंदनपुर थाना रहरा के जंगल में गोवंश पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा था और साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुट गई थी. इस मामले में अमरोहा पुलिस अधीक्षक ने रहरा प्रभारी निरीक्षक को भी लाइन हाजिर कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी राशिद को 150 किलो गोवंश के मीट और कटान के औजार सहित गिरफ्तार कर लिया.
चंदनपुर गांव के जंगल में गोकशी का आरोपी गिरफ्तार - Village Chandanpur police station Rahara
अमरोहा के चंदनपुर गांव के जंगल में गोकशी का आरोपी राशिद पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गोकशी करने वाला आरोपी राशिद गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-31 बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद ही डिपो से बाहर निकलेंगी बसें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक आरोपी राशिद के पास से 2 गंडासे और दो छुरे, एक खाल उतारने का सुम्भा, 150 किलो मीट बरामद हुआ है. आरोपी राशिद पर इससे पहले भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.