उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सनकी चचेरे ससुर ने महिला की गोली मारकर की हत्या, थाने में जाकर कबूला जुर्म - अमरोहा की न्यूज़

अमरोहा के हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव दीपपुर में सुबह चार बजे चचेरे ससुर ने 35 साल की महिला को तमंचे से गोली मार दी. इसके बाद खुद पुलिस के सामने पूरी घटना बताते हुए सरेंडर कर दिया.

थाने में जाकर कबूला जुर्म
थाने में जाकर कबूला जुर्म

By

Published : Sep 30, 2021, 4:16 PM IST

अमरोहाः जिले के हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव दीपपुर में सुबह चार बजे चचेरे ससुर ने 35 साल की महिला को तमंचे से गोली मार दी. इसके बाद पुलिस के सामने पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया. ससुर की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी चचेरे ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दे कि हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव दीपपुर में सुबह चार बजे अवैध तमंचे से चचेरा ससुर राजपाल ने महिला को गोली मार दी. जिसके बाद खुद थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल लिया और पुलिस को पूरा घटना बताई. उसने कहा कि मेरे पड़ोस में रह रही सीमा को मैने गोली मार दी. मैं और मेरा परिवार उसकी रोज-रोज की कहासुनी से परेशान था. इस परेशानी को मैंने हमेशा के लिए खत्म कर दिया. जिसके बाद मैं अपना जुर्म खुद कबूल करता हूं.

ससुर ने महिला की गोली मारकर की हत्या

आरोपी की बात सुनकर हसनपुर कोतवाली में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में व्यापारी की मौत मामला: डीएम और एसएसपी मामले को सेटलमेंट करने में जुटे, वीडियो वायरल

महिला की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिसके बाद परिजनों का कहना है कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की सुबह राजपाल नाम का एक युवक थाने में आया. उसने अपने बहू की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को थाने आकर सरेंडर कर दिया है. महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बनने की सनक ने बनाया विलेन, जेएन सिंह पर साल भर में तीसरी बार लगा हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details