उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, कैंटीन संचालक की हत्या का आरोप - अमरोहा में कैंटीन संचालक की हत्या

अमरोहा पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर कैंटीन संचालक की हत्या (Canteen operator murdered in Amroha) का आरोप था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 11:18 AM IST

अमरोहा: जनपद में शुक्रवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान हत्या की घटना में फरार बाइक सवार बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में एक सिपाही और एक बदमाश घायल हो गया.

जानकारी देते अमरोहा एसपी आदित्य लांग्हे

मुठभेड़ (Amroha police encounter) में दोनों घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, 2 कारतूस बरामद किया है. जिले की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला होली निवासी राजेंद्र ठाकुर की बीते 2 दिन (24 नंवबर) पहले कैंटीन में सोते समय सिर कूचकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के हाथ पैर बंधे हुए खून से लथपथ शव दुकान के अंदर पड़ा मिला था. एसपी आदित्य लांग्हे ने हत्या के खुलासे के लिए 3 टीमें गठित की थी. जहां पुलिस 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी थी.

पूछताछ के दौरान आरोपी शोएब का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया. वहीं, जब हत्यारोपी शोएब को गिरफ्तारी की सूचना हुई तो वह अमरोहा से भागने की कोशिश कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेंद्र पुंडीर ने टीम से साथ आरोपी की घेराबंदी कर ली, जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया. इस दौरान बदमाश की गोली एक कांस्टेबल के हाथ में लगी और वह घायल हो गया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और पैर में गोली लगने से हत्यारोपी शोएब घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर शोएब को गिरफ्तार कर लिया. एसपी आदित्य लांग्हे और सीओ ने मुठभेड़ स्थल का मुआयना किया. घायल हत्यारोपी और सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-नाचते-नाचते महिला ने एसिड भरी बोतल फेंकी, दो लड़कियां झुलसीं

अमरोहा एसपी आदित्य लांग्हे (Amroha SP Aditya Langhe) ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान शोएब के रूप में हुई है. आरोपी हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला है. 24 नंवबर को हसनपुर इलाके में कैंटीन संचालक की हत्या हुई थी. पूछताछ के दौरान बदमाश शोएब ने हत्या की घटना में शामिल होने की बात कबूली है. फिलहाल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-वाराणसी में बड़ा हादसा, 34 दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details