उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करप्शन ने की कार्रवाई - अमरोहा क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को एक किसान से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन की टीम लेखपाल से पूछताछ कर रही है.

amroha samachar
गिरफ्तार लेखपाल

By

Published : Sep 23, 2020, 7:23 PM IST

अमरोहा: जिले में एंटी करप्शन टीम ने एक लेखपाल को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. एंटी करप्शन की टीम लेखपाल से पूछताछ कर रही है.

मामला जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का है, जहां लेखपाल एक किसान से फर्द में नाम दर्ज कराने के लिए 3000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. वहीं मामले में जब किसान द्वारा शिकायत की गई तो एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

लेखपाल के खिलाफ की गई कार्रवाई से तहसील प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को बंद कमरे में पूछताछ के लिए ले गई. करीब 2 घंटे लगातार एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल से पूछताछ की है. फिलहाल एंटी करप्शन का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details