अमरोहा:जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को रोडवेज बस ने दो कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों लोगों को मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.
अमरोहा: कांवड़ियों को रोडवेज बस ने रौंदा, दो की मौत, CM ने ट्वीट कर जताया दुख - cm tweet on amroha accident
08:45 July 18
अमरोहा: कांवड़ियों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंदा, दो की मौत, CM ने ट्वीट कर जताया दुख
आज सावन का पहला सोमवार है और दोनों श्रद्धालु ब्रजघाट से मुरादाबाद कांवड़ लेकर बाइक से लौट रहे थे. तभी रास्ते में डिडौली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर यह सड़क हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित लोगों ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी. वहीं, एक्सीडेंट के बाद बस चालक मौक से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
दोनों युवक थाना कटघर क्षेत्र के निवासी थे. दोनों युवक बाइक से अपने साथियों के साथ बृजघाट से कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे. डिंडौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर मुरादाबाद की तरफ से आ रही बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, उनके अन्य घायल साथियों को अस्पताल ले जाया गया. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप