अमरोहा: जिले के गजरौला कस्बे में रहने वाली एक युवती ने सपा नेता जाफर मलिक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि जाफर मलिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वहीं सपा नेता ने अपनी छवि को धूमिल करने की साजिश बताते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
सपा नेता ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. जिले के गजरौला की रहने वाली एक युवती ने समाजवादी पार्टी के युवा नेता जाफर मलिक पर प्यार का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. जाफर मलिक एक निजी अस्पताल के संचालक है. युवती ने जाफर मलिक पर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाने और धोखा देने का आरोप लगाया है.
वहीं इस पूरे मामले में युवती ने वीडियो वायरल कर के सुसाइड करने की धमकी दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जब समाजवादी पार्टी के युवा नेता जाफर मलिक से बात की तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया.
जाफर मलिक ने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश है, जबकि इस पूरे मामले में वीडियो बनाकर वायरल करने वाली युवती का कहना है कि न्याय नहीं मिलने पर वो सुसाइड कर लेगी इसलिए उसे न्याय चाहिए. युवती के मुताबिक अगर उसने सुसाइड किया तो उसका जिम्मेदार सपा नेता जाफर मलिक और उसकी दूसरी प्रेमिका व उसके परिवार वाले होंगे.