उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर आरोपी की 67 लाख की संपत्ति कुर्क, 18 मुकदमे हैं दर्ज - अमरोहा में गैंगस्टर आरोपी की संपत्ति कुर्क

अमरोहा में पुलिस और प्रशासन ने गैंगस्टर आरोपी की लाखों की संपत्ति मुनादी कराकर कुर्क कराई. अपराधी की 67 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति कुर्क हुई है. आरोपी पर 18 मुकदमे दर्ज हैं.

गैंगस्टर आरोपी की संपत्ति कुर्क.
गैंगस्टर आरोपी की संपत्ति कुर्क.

By

Published : Aug 1, 2021, 12:28 AM IST

अमरोहा:जिला बदर अपराधी के खिलाफ जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. गैंगस्टर के आरोपी की लाखों की चल-अचल संपत्ति को मुनादी कराकर कुर्क किया गया. इस संबंध में एसपी पूनम ने बताया कि कुर्क संपत्ति में दुकान, मकान और एक कार शामिल है.

डीएम बीके त्रिपाठी के आदेश के बाद एसपी पूनम के निर्देशन में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव असगरीपुर में पुलिस और प्रशासन की टीम ने जिला बदर अपराधी की 67 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क किया. इसके लिए बाकायदा मुनादी कराई गई. सबसे बड़ी हैरानी बात यह है कि जिस अपराधी की संपत्ति कुर्क की गई है वह जिला बदर होने के बावजूद पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर अपने गांव से प्रधान बन गया था. मीडिया में खबर आने पर उसकी पोल खुली थी. इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

गैंगस्टर आरोपी की संपत्ति कुर्क.

पढ़ें:11 साल की बच्ची ने पिता से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, हत्या करने की दी धमकी

आज इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएम के आदेश पर जिला बदर अपराधी भूरा की 67 लाख 50 हजार रुपये की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गई. इस मामले में मौके पर एसपी पूनम, एसडीएम विवेक यादव, क्षेत्राधिकारी सतीश पांडे, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह ओर पीएससी समेत पुलिस बल तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details