अमरोहाःगजरौला थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से 2 पशु तस्कर घायल हो गए. उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पशु तस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमरोहा में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, एक जवान भी घायल - Amroha latest news
अमरोहा पुलिस (Amroha Police) की पशु तस्करों से मुठभेड़ हुई. गोली लगने से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया.
बता दें कि सोमवार देर रात गजरौला थाना क्षेत्र (Gajraula police station area) के थानाध्यक्ष अरिहंत के नेतृत्व में तिगरी मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रही गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. इस पर गाड़ी में बैठे बदमाशों ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इन घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बदमाशों के नाम नवाजिश और खेमचंद हैं. यह दोनों पशु चोरी करके ला रहे थे. दोनों बदमाश और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढें-बेटे की मौत पर परिजनों का हंगामा, बोले- पैसों पर खेलती है बागपत पुलिस