उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बदमाशों ने घात लगाकर एक युवक को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली.

By

Published : Sep 4, 2019, 2:58 PM IST

अमेठी: जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भगनपुर गांव से कुछ दूरी पर गोलियों की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया. सुबह मोटरसाइकिल से जा रहे युवक के उपर पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली.
इसे भी पढ़ें:-डबल मर्डर का हुआ खुलासा, छह गिरफ्तारक्या है पूरा मामला
  • मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भगनपुर गांव का है, जहां नीरज पांडेय को पहले से घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी.
  • घायल नीरज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
  • पुरानी रंजिश के कारण नीरज को गोली मारी गई है.
  • पुरानी रंजिश में वर्ष 2016 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था.
  • 2017 में नीरज पाण्डेय के पिता रामाश्रय पाण्डेय को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुरानी रंजिश के कारण गोली मारी गई है. मामले की जांच हो रही है, जिसमें पता चला कि 2016 में मुकदमा दर्ज किया गया था और 2017 में नीरज पांडेय के पिता रामाश्रय पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
-पीयूष कांत राय ,सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details