अमेठी: सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति, सीएम योगी, राम चरितमानस सहित अमेठी एसडीएम पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने पर प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया. एसआई की तहरीर पर पुलिस ने संग्रामपुर थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ एक तरफ अमेठी में बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक युवक ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति, यूपी सीएम, रामचरित मानस और अमेठी एसडीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी. पोस्ट वायरल होते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. पोस्ट करने वाला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा बाजार का निवासी बताया जा रहा है.
संग्रामपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शरद चंद्र मिश्र ने युवक के खिलाफ तहरीर दी. उन्होंने बताया कि सोमवार रात जांच के सिलसिले में ठेंगहा बाजार गए हुए थे. इसी बीच उन्हें बाजार में जानकारी हुई कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति शिवप्रसाद रामदेव निर्मल द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस, राष्ट्रपति, सीएम योगी और अमेठी एसडीएम के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की गई है. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है.