उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा निर्वाचन चुनाव का बहिष्कार किया है. गांव वालों ने यह कदम नेताओं के खोखले दावों से ऊबकर उठाया है.

ग्रामीणों ने लोकसभा निर्वाचन चुनाव का बहिष्कार किया.

By

Published : Apr 14, 2019, 8:26 AM IST

अमेठी : मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव का बहिष्कार किया है. चुनाव का बहिष्कार रोड नहीं तो वोट नहीं बैनर तले किया गया. ग्रामीणों ने नेताओं के खोखले दावों से ऊबकर यह फैसला लिया है.

ग्रामीणों ने लोकसभा निर्वाचन चुनाव का बहिष्कार किया.


गांव में आजादी के 70 साल बाद भी सड़कों का बुरा हाल है. स्थानीय निवासी का कहना है कि जब तक हमें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल जाती तब तक हम आम चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. नेता आते हैं और वादे कर के चले जाते हैं, लेकिन क्षेत्रीय समस्या देखने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में डेढ़ किलोमीटर तक कच्ची सड़क है. गांव में कोई भी समस्या आती है तो डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना जाना पड़ता है.


विधायक और यहां तक कि सांसद से लेटर लिखवाकर पीडब्लूडी को दिया दया, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी. इसी समस्या से हताश होकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details