अमेठी: जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन वे खाकी को चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ चौराहे पर देखने को मिला, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ को गोलियां मार दीं.
अमेठीः अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ को मारी गोली, जिला अस्पताल रेफर - हमलावरों ने अधेड़ को मारी गोली
अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने अधेड़ पर फायरिंग कर दी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अधेड़ अपने घर आ रहा था, उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी मोहम्मद रफीक (50) पुत्र मोहम्मद नसीर मंगलवार शाम तेंदुआ चौराहे से अपने घर जा रहा था. तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
सीएचसी फुर्सतगंज के अधीक्षक डॉ. एच.पी. यादव ने बताया कि मोहम्मद रफीक गोलियां लगी हैं. उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.