अमेठी:जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने थाने में मामले की तहरीर दी है कि इलाके के शीतलागंज निवासी एक शख्स ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ 19 अप्रैल को दुष्कर्म किया था. पुलिस ने जब तहरीर देने में देरी का कारण पूछा तो उसने बताया कि लोकलाज की डर से मैं थाने नहीं आ रहा था लेकिन आज हिम्मत कर किसी तरह तहरीर देने आया हूं.
अमेठी: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - नाबालिग के साथ दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. किशोरी ने पिता के साथ थाने जाकर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई की बात कही है.
सीओ पीयूष कांत राय ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुन्नपुर निवासी दलित पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी है कि उनकी नाबालिक बेटी के साथ शीतलागंज निवासी एक व्यक्ति ने तीन दिन पहले दुष्कर्म किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए संग्रामपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है.
पीयूषकांत राय, क्षेत्राधिकारी