उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुरेंद्र पांडेय हत्याकांड में पुलिस की भूमिका संदिग्ध, दो सस्पेंड - Amethi hindi news

अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में रविवार को हुई हत्या की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

सुरेंद्र पांडेय हत्याकांड
सुरेंद्र पांडेय हत्याकांड

By

Published : Jan 13, 2021, 8:42 PM IST

अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में रविवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए अमेठी पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे थे. एसपी ने टीम को निर्देश दिए थे कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला

बीते रविवार को जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के नारा अढ़नपुर गांव में 45 वर्षीय सुरेंद्र पांडेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि गांव की ही एक व्यक्ति सुरेंद्र से बाइक मांगने आया था. सुरेंद्र ने बाइक के लिए मना किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कुछ देर बाद ही वह व्यक्ति अपने हथियारबंद साथियों के साथ सुरेंद्र के घर आया और उस पर गोलियां चला दी. सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

पुलिस की भूमिका संदिग्ध

एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे घटनाक्रम का बारीकी से अध्ययन किया. एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने पर हल्का दारोगा गुलाब चन्द्र पाल और सिपाही अजय सोनकर को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details