अमेठी: सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी ने संविधान में संशोधन कर भारत देश को हिंदू राष्ट्र की घोषणा किए जाने की सरकार से मांग की. मौनी स्वामी महाराज ने कहा कि सरकार ने शक्तिपीठ के नाम से रेलवे स्टेशन का नाम रखने का जो फैसला किया है, वह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि आदि काल से भारत हिंदू राष्ट्र था. राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही सरकार हिंदू राष्ट्र की घोषणा करके रामराज्य की परिकल्पना को साकार करे.
सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा और सुरक्षा का जो संकल्प है, उसके लिए अनादि काल से देवी देवता भी संकल्पित रहे हैं. हनुमान जी महाराज ने भी रामराज्य को स्थापित करने के लिए भू लोक, भुवा लोक, महलोक, स्वर्ग लोक से लेकर 14 लोकों तक रामराज्य की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि जब कलियुग में पाप बढ़ने लगा तो भगवती चंडिका ने मधु कैटभ राक्षसी प्रवृत्तियों का विनाश किया.
आज पूरे देश में अशांति को समाप्त करने और शांति स्थापित करने के लिए शक्तिपीठ पर हनुमान जी महाराज की स्थापना की गई है. उनका आह्वान किया गया है कि राष्ट्र की रक्षा कीजिए. विश्व का कल्याण कीजिए. सबका मंगल कीजिए. मौनी स्वामी ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए शक्ति प्रदान कीजिए. इसके लिए यहां एक भंडारे का आयोजन किया गया है. इसमें सभी जाति और धर्म के लोग इकट्ठा हुए हैं.
उन्होंने कहा कि सबका एक ही मत है कि भारत की रक्षा हो, भारत की वृद्धि हो. भारत के कल्याण के लिए मां से प्रार्थना करते हैं कि आने वाले समय में राम मंदिर उद्घाटन के साथ देश में रामराज्य की स्थापना के साथ यह देश हमें प्राप्त हो. इसी प्रार्थना और इसी उद्देश्य से इस उत्सव में हम सम्मिलित हुए हैं. कहा कि आने वाले समय में सरकार से लेकर सदन तक और विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा, कार्यपालिका व न्यायपालिका सभी की भावनाओं का स्वागत करेंगे. संविधान में संशोधन कर देश को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए.