अमेठी : जिले की लोकसभा सीट पर पांचवे चरण का मतदान शुरु हो गया है. अमेठी राजघराने की रानी व अमेठी विधानसभा से भाजपा विधायक गरिमा सिंह अपने बेटे व बहु के साथ अमेठी के रामनगर बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता बहुत समझदार, विवेकशील है. वह अपने विवेक से जो भी मतदान करेगी वो सही करेगी.
अमेठी राजघराने की रानी गरिमा सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट - garima singh
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो रहा है. वहीं अमेठी के राजघराने की रानी ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट दिया और कहा कि एक बार फिर से कमल खिलेगा.
राजघराने की रानी गरिमा सिंह
जानें क्या कहा राजघराने की रानी ने:
- लोकसभा चुनाव मतदान हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान.
- जनता को सब ज्ञात है, इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी.
- जातिवाद और धर्मवाद नहीं केवल विकास के मुद्दे पर हो रहा है चुनाव,
- अमेठी की जनता ने मन बना लिया है इस बार फिर से कमल खिलेगा
Last Updated : May 6, 2019, 3:18 PM IST