अमेठी :रामचरित मानस पर सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से की गई टिप्पणी के बाद हर तरफ उनका विराेध हाे रहा है. बीजेपी नेताओं के बाद अब सपा विधायक ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जिले के गौरीगंज कस्बे में आयोजित भागवत कथा के समापन के दौरान पहुंचे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालाें काे विक्षिप्त बताया. स्वामी प्रसाद माैर्य का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लाेगाें का समाजवादी पार्टी में रहना दुर्भाग्यपूर्ण है.
गौरीगंज से 3 बार से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह गुरुवार काे कस्बे में आयोजित भागवत कथा के समापन के दौरान वहां मौजूद भीड़ को संबोधित किया. अपनी ही पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना कहा कि राजनीतिक रूप से विलुप्त होने वाले व्यक्तियों की बातों से आपका मन द्रवित हुआ है. उस नेता के मुंह से निकली बात मुझे भी कचोटने लगी है. उन्होंने सनातन धर्म की वकालत करते हुए कहा कि राज रहे या न रहे, विधायक रहूं या ना रहूं आगे टिकट मिले या ना मिले, लेकिन मैं सनातन धर्म के लिए सदैव खड़ा रहूंगा.
विधायक ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि जो इस तरीके की बात कर रहे हैं, वे न तो सनातनी हो सकते हैं, और न समाजवादी. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान राम ने निषाद राज का आलिंगन किया, अहिल्या का कल्याण किया, शबरी के जूठे बेर खाए, अगर उन पर कोई टिप्पणी कर रहा है ताे वह केवल विक्षिप्त हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है. जब भी धर्म और आस्था पर कुठाराघात हाेगा ताे वह सीना तान कर विरोध में खड़े हो जाएंगे.