उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: प्रियंका गांधी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत - पुलिस हिरासत में मृतक के परिजनों से की मुलाकात

बीते दिनों अमेठी के शिवरतनगंज थाना के इन्हौना चौकी में पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये राम औतार की मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी मृतक के परिजनों से भेंट करके उन्हें सांत्वना दी और हर सम्भव मदद करने को कहा.

प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 28, 2019, 3:43 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 9:02 AM IST

अमेठी:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली में थीं. यहां वह कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के आवास पर पहुंचीं. कांग्रेस महासचिव ने पूर्व विधायक अखिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी और परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दिया.

अमेठी में हिरासत में मृत युवक के परिवार से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात.
इसे भी पढ़ें-रायबरेलीः कोच कारखाने पहुंचीं प्रियंका ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा:

  • कांग्रेस महासचिव ने पूर्व विधायक अखिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी और परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
  • रायबरेली सीट से पांच बार विधायक रहे बाहुबली अखिलेश सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
  • प्रियंका गांधी रायबरेली में संचालित आधुनिक रेल कोच कारखाने पर चल रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचीं.
  • कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
  • प्रियंका ने अपने संबोधन में आने वाले समय में केंद्र सरकार द्वारा कारखाने को उद्योगपतियों को देने की बात कही.
  • बीते दिनों अमेठी के शिवरतनगंज थाना के इन्हौना चौकी में पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किये गये राम औतार की मौत हो गई थी.
  • प्रियंका मृतक के परिजनों से भेट करके उन्हें सांत्वना दी और हर सम्भव मदद करने को कहा.
  • शिवरतगंज से प्रियंका लखनऊ एअरपोर्ट के लिए रवाना हो गयीं.
  • लखनऊ से करीब 11 बजे उन्होने ने दिल्ली के लिए प्रस्थान किया.
Last Updated : Aug 28, 2019, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details