उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, प्रेमी संग भागी प्रेमिका, पुलिस ने मंदिर में कराई शादी - अमेठी की खबर हिंदी में

अमेठी में पुलिस ने सोशल मीडिया से दिल का रिश्ता जोड़ने वाले प्रेमी और प्रेमिका की पुलिस ने मंदिर में शादी करवा दी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 31, 2023, 5:10 PM IST

अमेठीः सोशल मीडिया प्रेमी जोड़ों को एक दूसरे से मिलाने के लिए इन दिनों खूब चर्चा में है. यूपी के अमेठी में भी एक ऐसा ही मामला आया है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इंस्टाग्राम के जरिए अमेठी की एक युवती की प्रतापगढ़ के एक युवक से बातचीत शुरू हुई. इसके बाद युवती युवक के साथ भाग गई. इसका खुलासा तब हुआ जब परिजनों की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस जब दोनों को थाने लाई तब दोनो ने मंदिर में विवाह कर लिया. प्रेमी जोड़ों के आगे न तो पुलिस की चली और न ही उनके परिजनों की. यह शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.

अमेठी में मंदिर में हुई प्रेमी जोड़े की शादी.

जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नेहा नाम की युवती की इंस्टाग्राम पर पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अर्जुन वर्मा से दोस्ती हो गई. धीरे धीरे दोनों में लगातार बातें होने लगीं. कुछ दिन पहले युवती एक स्थानीय मेले में अर्जुन से मिलने गई जहां से दोनों फरार हो गए.

युवती के लापता होने के बाद पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया. वहीं, पुलिस ने युवती का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन लीलापुर बाजार में मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के साथ हिरासत में ले लिया. पकड़े जाने पर दोनों युवक-युवती एक दूसरे से शादी की जिद पर अड़ गए. पुलिस दोनों को लेकर संग्रामपुर थाने पहुंची जहां से दोनों के परिजनों को बुलाया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने समझाया. इसके बाद परिजन दोनो की शादी को तैयार हो गए. थाना परिसर में ही बने शिव के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर दोनो की शादी हो गई.

संग्रामपुर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक-युवती ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे. युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने युवती का फोन सर्विलांस पर लगाया और उसे लीलापुर बाजार में युवक के साथ बरामद कर लिया. इसके बाद दोनों ने शादी की बात कही. ऐसे में परिवार वालों को बुलाया गया और सभी की सहमति से दोनों की शादी थाना परिसर में बने मंदिर में करा दी गई.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi का बड़ा बयान, ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही, गलती मुस्लिम पक्ष से हुई है

ये भी पढे़ंः AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details