उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत - अमेठी में सड़क हादसा

यूपी के अमेठी में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. साइकिल सवार बुजुर्ग बाजार से अपने घर जा रहा था.

etv bharat
ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Aug 1, 2020, 6:14 AM IST

अमेठी:जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक की टक्कर से एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. साइकिल सवार बुजुर्ग बाजार से अपने घर जा रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कृष्ण नारायण तिवारी (60) पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे तिवारी जगदीशपुर बाजार से खरीदारी करके साइकिल से घर जा रहा था. इसी समय रायबरेली की तरफ से अयोध्या की तरफ गिट्टी लादकर आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद जगदीशपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर चालक और परिचालक को जगदीशपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. परिजनों को कृष्ण नारायण तिवारी कीमौत की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया. मृतक के भतीजे प्रेम नाथ तिवारी और सचिन तिवारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details