उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: बदमाशों ने ठेकेदार को मारी गोली, हालत गंभीर - amethi crime news

अमेठी के पीपरपुर थानाक्षेत्र के रामगंज चौकी क्षेत्र के रायपुर मोड़ पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रामगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार समेत अमेठी सीओ पीयूषकान्त राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

बदमाशों ने मारी गोली
बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Jul 25, 2020, 8:07 AM IST

अमेठी:जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में सरेराह अज्ञात बदमाशों ने एक अधेड़ को गोली मार दी. जिसके बाद घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी CO समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

मामला पीपरपुर थानाक्षेत्र के रामगंज चौकी क्षेत्र के रायपुर मोड़ का है. जहां 40 साल के कांट्रेक्टर जय प्रकाश मिश्रा को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार जेपी मिश्रा को पीठ पर बदमाशों ने 2 गोली मारी. गंभीर रूप से घायल जयप्रकाश की हालत गंभीर होने पर उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जय प्रकाश हर दिन की तरह बीती रात जब राइस मिल से अपने घर जाने को निकले तभी घात लगाए अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास और परिवार के लोग जब तक वहां पहुंचे तब तक अज्ञात लोग गोली मारकर मौके से फरार हो गए चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रामगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार समेत अमेठी सीओ पीयूषकान्त राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details