उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या - अमेठी की न्यूज

अमेठी में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है.

Etv bharat
अमेठी में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या

By

Published : Mar 20, 2023, 5:22 PM IST

अमेठी: जिले में दिनदिहाड़े एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर में अकेली महिला की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गए. महिला के घर में बिखरा सामान लूट की ओर इशारा कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला माया (60) की गला रेत कर हत्या कर दी. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर में जमकर लूटपाट भी की. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त महिला घर में अकेली थी, उसका पति खेती-बाड़ी के काम से घर के बाहर था. परिवार के अन्य लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर रहते हैं. दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक इला मारन घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पीएम हेतु पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी ने बताया कि थाना मुंशीगंज के हरिहरपुर गांव में अज्ञात लोगों द्वारा महिला की हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया चाकू से वार कर घटना को अंजाम देने की बात निकल कर सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case: शूटर गुलाम के मां और भाई बोले- घर ढहाने की कार्रवाई सही, एनकाउंटर किया तो लाश नहीं लेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details