अमेठी:भाजपा की जन विश्वास यात्रा का सोमवार को अमेठी में जोरदार स्वागत हुआ. यहां एक विशेष समुदाय की महिलाएं बुर्का पहनकर यात्रा के स्वागत के लिए पहले से ही फूल-मालाओं के साथ खड़ी दिखी. वहीं, यात्रा के पहुंचते ही इन महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. अब सवाल यह है कि बुर्का में यात्रा की स्वागत करने वाली महिलाएं केवल सुर्खियों तक सीमित रहती हैं या फिर वोट बैंक पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.
वहीं, अमेठी में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी, अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा समेत दिग्गज भाजपा नेता शामिल थे. इस बीच मुस्लिम महिलाओं ने भी बुर्का पहनकर भाजपा की यात्रा का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें - UP NO. 1 के नारे संग भाजपा ने जनता तक पहुंचने का बनाया ये खास प्लान