उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में भाजपा की जन विश्वास यात्रा का मुस्लिम महिलाओं ने किया स्वागत - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भाजपा की जन विश्वास यात्रा का सोमवार को अमेठी में जोरदार स्वागत हुआ. यहां एक विशेष समुदाय की महिलाएं बुर्का पहनकर यात्रा के स्वागत के लिए पहले से ही फूल-मालाओं के साथ खड़ी दिखी. वहीं, यात्रा के पहुंचते ही इन महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया.

जन विश्वास यात्रा का मुस्लिम महिलाओं ने किया स्वागत
जन विश्वास यात्रा का मुस्लिम महिलाओं ने किया स्वागत

By

Published : Jan 4, 2022, 12:08 PM IST

अमेठी:भाजपा की जन विश्वास यात्रा का सोमवार को अमेठी में जोरदार स्वागत हुआ. यहां एक विशेष समुदाय की महिलाएं बुर्का पहनकर यात्रा के स्वागत के लिए पहले से ही फूल-मालाओं के साथ खड़ी दिखी. वहीं, यात्रा के पहुंचते ही इन महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया. अब सवाल यह है कि बुर्का में यात्रा की स्वागत करने वाली महिलाएं केवल सुर्खियों तक सीमित रहती हैं या फिर वोट बैंक पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

वहीं, अमेठी में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी, अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा समेत दिग्गज भाजपा नेता शामिल थे. इस बीच मुस्लिम महिलाओं ने भी बुर्का पहनकर भाजपा की यात्रा का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

जन विश्वास यात्रा का मुस्लिम महिलाओं ने किया स्वागत

इसे भी पढ़ें - UP NO. 1 के नारे संग भाजपा ने जनता तक पहुंचने का बनाया ये खास प्लान

जन विश्वास यात्रा सोमवार की सुबह अमेठी से निकलकर मुंशीगंज होते हुए गौरीगंज के रास्ते जगदीशपुर जायस मार्ग पर स्थित मुबारकपुर पहुंची. यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यात्रा का स्वागत क‍िया. इसके साथ ही तिलोई में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन भी किया गया.

कार्यक्रम में 200 बेड के जिला रेफरल अस्पताल का शुभारंभ किया गया. योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में पूरे दिन जुटा रहा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि 292 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का न‍िर्माण होगा और 86 करोड़ की लागत से 200 बेड का रेफरल अस्पताल बना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details