उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार - murder accused arrested in amethi

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते चार सितंबर को हत्या के आरोप में वांछित बदमाशों में से एक नामदज अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

पीयूषकांत राय सीओ.

By

Published : Sep 23, 2019, 8:56 AM IST

अमेठीःभेटुआ ब्लॉक के पास हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त पंकज मिश्रा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. बीते चार सिंतबर को नीरज पांडेय की हत्या के मामले में पिता रामआसरे ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

जानकारी देते पीयूषकांत राय, सीओ.

हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

  • मामला मुंशीगंज के पूरे दुर्गा मजरे का है.
  • नीरज पांडेय को बीते चार सितंबर को सुबह बदमाशों ने गोली मार दी थी.
  • लखनऊ में इलाज के दौरान नीरज पांडेय की मौत हो गई थी.
  • पिता रामआसरे की तहरीर पर पुलिस ने पंकज मिश्रा समेत चार नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
  • घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.
  • भेटुआ ब्लॉक के पास हत्या में नामजद पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया.

लखनऊ: बाइक सवार 2 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2017 में पंकज मिश्रा के भाई की हत्या हई थी, जिसमें नीरज पांडेय और रामआसरे पांडेय दोनों अभियुक्त थे. इसी रंजिश के चलते चार सितंबर को नीरज पांडेय की हत्या कर दी गई थी, जिसमें पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है.
-पीयूषकांत राय, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details