उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं:  सिद्धार्थ नाथ सिंह - विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन

मुख्यालय गौरीगंज में विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहा लोहे को काटता है. साथ ही कहा कि भाजपा के लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है.

Breaking News

By

Published : Mar 29, 2019, 7:24 PM IST

अमेठी: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुत जोर-शोर से चुनावी रण में उतारी है. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्येक इकाई और संगठन अपने स्तर पर सक्रिय हो गए हैं. वहीं मुख्यालय गौरीगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा के विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहा लोहे को ही काटता है.

विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह


स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रियंका गांधी के अयोध्या दौरे पर कहा कि पहले जवाब दें कि उनकी पार्टी ने यूपीए दो में कहा था कि राम सेतु का अस्तित्व नहीं है. कांग्रेस के एक नेता जो वकील भी हैं. उन्होंने कहा था कि राम अयोध्या में पैदा हुए थे यह काल्पनिक है. इन दोनों चीजों के लिए पहले प्रियंका गांधी को माफी मांगना चाहिए. फिर मंदिर के अंदर जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए.


प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि वो स्वतंत्र हैं, क्यों नहीं लड़ रही हैं यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि वो बड़ी नेता हैं. 72 हजार रुपये राहुल गांधी द्वारा अकाउंट में डालने को लेकर बोले कि दादी और पिता की तरह गरीबों का वोट लेना चाहते हैं. राहुल गांधी अमेठी के सांसद हैं. पांच साल में सांसद निधि के 25 करोड़ रुपये मिलते हैं, जिनमें से उन्होंने सिर्फ 9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.


भाजपा के राम मंदिर के एजेंडे को लेकर उन्होंने कहा कि राम मंदिर भाजपा के लिए कभी भी एजेंडा नहीं रह है. राम मंदिर आस्था का एजेंडा है. हमारे लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details