अमेठी:जिले में गुरुवार देर शाम नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद हो गया है. वहीं, दूसरे की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.
पीपरपुर थाना क्षेत्र के अविहरन मजरे घोरहा गांव निवासी शिवराम यादव (28) व पहिया मजरे घोरहा निवासी दिनेश कोरी (22) गुरुवार देर शाम गांव के पास गुजर रही मालती नदी में नहाने गए थे. दांडी घाट स्थित चेकडेम के पास नहाते समय दोनों युवक अचानक नदी में डूबने लगे. जिसपर दोनों ने आस-पास मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाई. इस मौके पर दौड़कर पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद कुछ ग्रामीण पानी में उतर कर दोनों युवकों की तलाश में जुट गए. लेकिन, काफी देर तलाश करने के बाद भी सफलता नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी.