उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मालती नदी में नहाते समय डूबे 2 युवक, एक की मौत - अमेठी में नदी में डूबने से दो की मौत

अमेठी में नहाने गए दो युवक नदी में डूब गए. जिसमें एक युवक का शव बरामद हो गया. वहीं, दूसरे की तलाश के लिए अभियान चलााय जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 4:52 PM IST

अमेठी:जिले में गुरुवार देर शाम नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद हो गया है. वहीं, दूसरे की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

पीपरपुर थाना क्षेत्र के अविहरन मजरे घोरहा गांव निवासी शिवराम यादव (28) व पहिया मजरे घोरहा निवासी दिनेश कोरी (22) गुरुवार देर शाम गांव के पास गुजर रही मालती नदी में नहाने गए थे. दांडी घाट स्थित चेकडेम के पास नहाते समय दोनों युवक अचानक नदी में डूबने लगे. जिसपर दोनों ने आस-पास मौजूद लोगों से बचाने की गुहार लगाई. इस मौके पर दौड़कर पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद कुछ ग्रामीण पानी में उतर कर दोनों युवकों की तलाश में जुट गए. लेकिन, काफी देर तलाश करने के बाद भी सफलता नहीं मिली, तो पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: गंगा में नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी


सूचना पर एसओ पीपरपुर संदीप राय, प्रभारी संग्रामपुर निर्मल सिंह व टीकरमाफी चौकी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से नदी में जाल डाल युवकों की तलाश शुरू की गई. लेकिन, अंधेरा होने से सफलता नहीं मिल सकी. पुलिस ने गोताखोरों के साथ पीएससी के प्रशिक्षित सिपाहियों को भी नदी में तलाश के लिए बुलाया. पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद भी नदी में डूबे युवकों की तलाश नहीं हो सकी. शुक्रवार को एक युवक का शव नदी से निकाला गया. जिसकी पहचान दिनेश कोरी के रूप में हुई है. एसओ संदीप राय ने बताया कि सर्च अभियान जारी है. एक युवक का शव मिल गया है. वहीं, दूसरे की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर तीन फीट तक पहुंचा यमुना का पानी, अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details