उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज, कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा को बताया ढोंग - भारत न्याय यात्रा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) को लेकर कहा कि जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वे आज न्याय के लिए ढोंग कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 8:31 PM IST

मीडिया से बात करतीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) पर तंज कसते हुए कहा कि जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वे आज न्याय के लिए ढोंग कर रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वह भारत सरकार का आभार प्रकट करना चाहती हैं. आज उनके सौजन्य से कैंप लगाकर हमारे दिव्यांग भाई-बहन और बुजुर्गों को भारत सरकार ने लाभान्वित किया है. आज आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत 10 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये के इलाज की व्यवस्था की गई है. सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार से 80 से 90 प्रतिशत कम दामों में लोगों को दवा उपलब्ध करा रही है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अमेठी लोकसभा क्षेत्र के चीफ मेडिकल ऑफिसर से निवेदन करती हैं कि दिव्यांग जनों के लिए मेडिकल कैंप लगाया जाए. उस कैंप में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित हों, जिससे दिव्यांग जनों को न सिर्फ डॉक्टरी सहयोग और सहायता मिले, बल्कि जिस दवा में राहत हो वहीं पर उन्हें मिल जाए. उन्होंने कहा कि वह आभार व्यक्त करती हैं कि अमेठी के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया. अब उनके सहयोग से अमेठी लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग जनों के लिए मेडिकल कैंप शुरू हो गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी की भारत न्याय यात्रा को लेकर कहा कि जो लोग अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वे आज न्याय दिलाने का ढोंग कर रहे हैं. बता दें कि उनका इशारा राहुल गांधी द्वारा निकाली जाने वाली भारत न्याय यात्रा पर था. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने जगदीशपुर विकास खंड क्षेत्र के नव निर्मित थाने के वारिस गंज में नव निर्मित भाले सुल्तान थाना भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुई. इसके बाद गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में एलिम्को द्वारा आयोजित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

यह भी पढे़ं- होटल मालिक ने बाथरूम में खुद को बंदकर मार ली गोली, पत्नी आवाज सुनकर भागी

यह भी पढे़ं- 'जिला हाथरस' मूवी के अभिनेता शहबाज खान शूटिंग के दौरान बोले, यूपी में फिल्म सिटी जरूर बनेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details