अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा (Bharat Nyay Yatra) पर तंज कसते हुए कहा कि जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वे आज न्याय के लिए ढोंग कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वह भारत सरकार का आभार प्रकट करना चाहती हैं. आज उनके सौजन्य से कैंप लगाकर हमारे दिव्यांग भाई-बहन और बुजुर्गों को भारत सरकार ने लाभान्वित किया है. आज आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत 10 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये के इलाज की व्यवस्था की गई है. सरकार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार से 80 से 90 प्रतिशत कम दामों में लोगों को दवा उपलब्ध करा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अमेठी लोकसभा क्षेत्र के चीफ मेडिकल ऑफिसर से निवेदन करती हैं कि दिव्यांग जनों के लिए मेडिकल कैंप लगाया जाए. उस कैंप में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के प्रतिनिधि उपस्थित हों, जिससे दिव्यांग जनों को न सिर्फ डॉक्टरी सहयोग और सहायता मिले, बल्कि जिस दवा में राहत हो वहीं पर उन्हें मिल जाए. उन्होंने कहा कि वह आभार व्यक्त करती हैं कि अमेठी के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया. अब उनके सहयोग से अमेठी लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग जनों के लिए मेडिकल कैंप शुरू हो गया है.