उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम बोले, अमेठी को सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता - अमेठी के दौरे बृजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेठी का विकास बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. शासन की तरफ से जिले में जो भी कमियां हैं, उन्हे जल्द दूर किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 7:51 PM IST

अमेठी दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

अमेठी: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार कोएक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अमेठी हमारी सरकार की प्राथमिकता वाला जिला है. अमेठी में हर सुविधा मिलेगी. स्वास्थ विभाग के रिक्त पदों का जल्द ही विज्ञापन निकाल कर भर्तियां की जाएगी. शासन स्तर पर जो भी अड़चनें हैं, उन्हें दूर किया जाएगा.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया बात करते हुए कहा कि सभी विभागों की बिंदुवार समीक्षा हुई है. इस दौरान मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सभी उपस्थित रहें, जो भी कमियां हैं, उनको दूर किया जाएगा. इसके साथ ही अमेठी को सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाने का काम करेंगे. यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. सभी सुविधाएं जिले में ही उपलब्ध कराई जाएंगी. जितने भी पद रिक्त हैं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विज्ञापन निकाल कर उन पदों को भरेंगे. इसमें जो शासन का काम होगा, वह शासन करेगा. इसके लिए जिला अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बना दी गई है.

अमेठी में एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

वहीं, राजभर के सवाल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, राजभर हमारे पुराने मित्र हैं. वह चाहे जहां रहे, लेकिन वह हमारे साथ हैं. भारतीय जनता पार्टी में वह आएंगे या नहीं यह तो समय पर पता चलेगा. वहीं, केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हुए हैं. इस उपलक्ष में घर-घर संपर्क महाअभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए हम सभी के घर में भी बड़ी जनसभाएं होंगी. हम ग्राम सभा स्तर पर भी कार्यक्रम करके पूरे माह लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं बताने का काम करेंगे.

वहीं, विजिलेंस टीम द्वारा अमेठी में लगातार अवैध वसूली करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसकी शिकायत मिली थी. इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. अमेठी के सभी नागरिकों को भरोसा दिलाया जाता है कि जितनी भी शिकायतें थी उन्हें निस्तारित कर दिया गया है. विशेषकर बिजली विभाग की शिकायत थी. उन्हें भी किसी भी स्थिति में उपभोक्ताओं के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर बिजली का बिल लेना है. अगर कोई ओवर बिलिंग करता है या अवैध वसूली करता है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे. वहीं, लंबे समय से अमेठी जनपद के अधिकांश सीएचसी पर शासन की मंशा के विपरीत सीएचसी अधीक्षक तैनात होने पर डिप्टी सीएम ने कहा, इसे भी दूर किया जाएगा. आने वाले समय में शासन की मंशा के अनुरूप सीएचसी अधीक्षक देखने को मिलेंगे. इसके लिए हम आज से ही काम करेंगे.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प केवल नरेंद्र मोदी : केशव प्रसाद मौर्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details