अमेठी: पुलिस और अंतरजनपदीय बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें एक दारोगा घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में भी गोली लगी. बाद में पुलिस टीम ने घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के साढ़े तीन लाख रुपए, पिस्टल, तमंचा एवं बाइक बरामद हुई. मामले में पुलिस आगे की कार्रवा करने में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के टिकरी में 30 दिसंबर को लूट की घटना हुई थी. इसी की पड़ताल में 31 दिसंबर को पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से ग्राम भेटुआ से ग्राम टिकरी की ओर आ रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम टिकरी चौराहा से घुरहा तिराहे के पास पहुंच गई. जहां तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे.
पुलिस को देखते ही तीनों ने जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली उनि शिव बक्श सिंह के बाएं हाथ में लग गई. पुलिस ने भी तुरंत फायर किया, जिसमें दो अभियुक्तों को पैर में गोली लग गई. जिसके चलते वह मौके पर गिर गए. घायल अभियुक्तों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए. पकड़े गए तीनों अभियुक्त नवयुक हैं.
बदमाशों की पहचान शेखावत हुसैन निवासी गभड़िया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर, निजामुद्दीन निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर, शान मोहम्मद उर्फ अली निवासी पलटू का पुरवा घोसियाना थाना कोतवाली नगर सुलतानपर के रूप में हुई है. इसमें शान मोहम्मद मूल रूप से धरौली थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी का रहने वाला है.