उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार - amethi police news

उत्तर प्रदेश के अमेठी में लूटपाट करने के बाद रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को लूट और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

सुक्ष्म प्रकाश, सीओ

By

Published : Aug 12, 2019, 8:39 AM IST

अमेठी:बीते जुलाई माह में लूटपाट के बाद की गई रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूट और हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
पढ़ें:- अमेठी: डबल मर्डर का हुआ खुलासा, छह गिरफ्तार

जानें क्या है मामला

  • कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे गोडियन मजरे कठौरा निवासी उमान उल्ला आर्मी में कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए थे.
  • गांव के बाहर हाईवे के किनारे मकान बनाकर पत्नी अमीना बेगम के साथ रहते थे.
  • उमान उल्ला के मकान में हाईवे का निर्माण करा रही कंपनी ने एक कमरा किराए पर लिया था, जिसमें कुछ समान रखा हुआ.
  • बीते 27 जुलाई की रात उमान उल्ला अपनी पत्नी के साथ आंगन में सो रहे थे.
  • देर रात पहुंचे बदमाशों ने उमान उल्ला और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की.
  • उमान उल्ला का विरोध करने पर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी.
  • पुलिस ने उनके बेटे इब्राहिम की तहरीर पर चार अज्ञात के खिलाफ लूटपाट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
  • एसओ कमरौली ने मुखबिर की सूचना पर कठौरा तिराहे के पास से राजेश पासी निवासी रायबरेली और शिव बहादुर निवासी मुसाफिरखाना को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशानदेही पर लूटी गई 10 सेट सटरिंग बरामद की है.
  • वहीं अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

थाना कमरौली के ग्राम कठौरा में बीती 27 जुलाई की रात में रिटायर्ड आर्मी कैप्टन उमान उल्ला का हत्या कर सटरिंग का सामान बदमाश ले गए थे. दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 10 सटरिंग का सेट बरामद किया गया है. दो बदमाश अभी फरार हैं.
-सुक्ष्म प्रकाश, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details