उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए हमले का अमेठी से कनेक्शन, एक युवक पुलिस ने हिरासत में लिया - Bhim Army Chief Chandrashekhar

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का अमेठी कनेक्शन निकलने के बाद पुलिस ने विवादित फेसबुक पोस्ट के आधार एक युवक को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 5:40 PM IST

अमेठी:भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को हमला हुआ था. इस जानलेवा हमले का अमेठी से कनेक्शन सामने आया है. फेसबुक पर एक आईडी से हुए विवादित पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पोस्ट के आधार पर युवक के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ कर रही है. इसी फेसबुक आईडी से पांच दिन पहले भी भीम आर्मी चीफ को धमकी दी गई थी.


दरअसल, क्षेत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से एक फेसबुक पेज बना हुआ है. जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को लेकर विवादित पोस्ट की गई है. पोस्ट में लिखा गया है कि 'चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, अमेठी के ठाकुर मारेंगे और वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर'.

बुधवार को चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद इसी फेसबुक पेज से एक और पोस्ट की गई थी. जिसमें लिखा गया कि ‘भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, रावण के कमर में लगी गोली. बच गया, अगली बार नहीं बचेगा'. इस विवादित पोस्ट को संज्ञान में लेकर अमेठी पुलिस ने गौरीगंज थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.



वहीं, पूरे मामले में अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन ने कहा कि वायरल पोस्ट संज्ञान में आया है. इस पूरे मामले पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि विमलेश सिंह नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: घायल चंद्रशेखर आजाद से मिलने पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details