अमेठी:भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को हमला हुआ था. इस जानलेवा हमले का अमेठी से कनेक्शन सामने आया है. फेसबुक पर एक आईडी से हुए विवादित पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस ने पोस्ट के आधार पर युवक के खिलाफ विभिन्ना धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ कर रही है. इसी फेसबुक आईडी से पांच दिन पहले भी भीम आर्मी चीफ को धमकी दी गई थी.
दरअसल, क्षेत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से एक फेसबुक पेज बना हुआ है. जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को लेकर विवादित पोस्ट की गई है. पोस्ट में लिखा गया है कि 'चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, अमेठी के ठाकुर मारेंगे और वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर'.