उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: सफाई कर्मियों पर ABVP कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल - सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा

देश में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस कर्मी लगातार अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. ऐसे में यूपी के अमेठी में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और नगर पंचायत ने सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया.

abvp workers
एबीवीपी कार्यकर्ताओं

By

Published : Apr 11, 2020, 8:16 AM IST

अमेठी:एक तरफ जहां कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण उपजे संकट से इस वक्त देश जूझ रहा है. वहीं, स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस कर्मी लगातार अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन कर इस लड़ाई में योगदान दे रहे हैं.

जिसे देखते हुए जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और नगर पंचायत ने मुसाफिरखाना तहसील में नगरपालिका के सभी सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया.

सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राहुल विद्यार्थी का कहना है कि पूरे विश्व में कोविड-19 की महामारी का खतरा चल रहा है. इसलिए हम लोगों ने सोचा कि कम से कम उन कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया जाए जो, इस खतरे को नजरअंदाज कर देश के लिए लड़ रहे हैं.

वहीं, पर नगर पंचायत मुसाफिरखाना की अधिशासी अधिकारी रेणुका एस कुमार कहना है कि कोरोना महामारी से जहां सभी लोग अपने घरों में हैं. हमारे सफाई कर्मचारी सड़कों पर और वार्डों के अंदर सफाई कार्य में निरंतर लगे हुए हैं. उनका उत्साहवर्धन बहुत जरूरी था. जिसे देखते हम सभी लोगों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार इन सभी कर्मचारियों के सम्मान में देश की आम जनता से आह्वान किया था. जिस पर लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साह दिखाते हुए उनका सम्मान ताली थाली बजाकर किया था. अब देश की जनता की दृष्टि स्वयं इन विपरीत परिस्थितियों में इनके कठिन परिश्रम को महसूस कर रही है और अपने-अपने तरीके से सम्मान करने में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details