उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः यूपी में बनेंगे 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट, सीएम योगी ने की घोषणा

उत्तर प्रदेश में महिला अपराध को रोकने और दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का निर्णय लिया है. इसका गठन हो जाने के बाद महिलाओं से जुड़े मामलों का जल्द निपटारा होगा और दोषियों को सजा मिलेगी.

etv bharat
yogi adityanath in ambedkar nagar.

By

Published : Dec 9, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः जिले के दौरे पर आए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को घोषणा की कि पूरे प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएंगे. इस घोषणा के बाद लोगों में महिला सुरक्षा को लेकर कुछ उम्मीद जगी है.

योगी सरकार ने 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का लिया निर्णय.
प्रदेश से लेकर केंद्र तक की सरकार महिला सुरक्षा का दावा कर रही है, लेकिन महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को रोक पाने में सरकारें नाकाम हो रही हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने महिला अपराध के दोषियों को जल्द सजा देकर अपराध में कमी लाने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का निर्णय लिया है.पढ़ेंः-गृहमंत्री अमित शाह बोले- उकसावे में न आएं पूर्वोत्तर के लोग, बिल में सभी की शंकाओं का समाधानअम्बेडकरनगर जिला कारागार का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी कैबिनेट ने आज प्रदेश में 218 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का फैसला लिया है, इसका गठन हो जाने के बाद महिलाओं से जुड़े मामलों का जल्द निपटारा होगा और दोषियों को सजा मिलेगी, जिससे महिला अपराध पर अंकुश लग सकेगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details