अंबेडकरनगरः हसवर थाना क्षेत्र में बिजली के खम्भे से गिर कर हुई संविदा लाइन मैन की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि शटडाउन के बावजूद बिजली की आपूर्ति चालू कर दी गई, इसलिए दोषियों पर कार्रवाई हो. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया.
अंबेडकरनगरः संविदा लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने शव रख कर किया प्रदर्शन - अंबेडकरनगर समाचार
अंबेडकरनगर जिले के हसवर थाना क्षेत्र में संविदा लाइनमैन की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़कर पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि शटडाउन लेने के बाद भी विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई. जिसकी वजह से लाइन मैन की करंट लगने की मौत हो गयी.
ग्राम हरसम्हार निवासी सुनील यादव बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था. मंगलवार को वह विधुत आपूर्ति में आई बाधा को दूर करने के लिए 11 हजार वोल्टेज लाइन के खम्भे पर चढ़ा था. इसी दौरान अचानक बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू हो गयी. जिसके बाद वो करंट के झटके से खम्भे के नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी.
लाइन मैन की मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी सैकड़ों की संख्या में लोग बाहर आ गए और शव को टांडा-हसवर मार्ग पर रख प्रदर्शन करना शुरू कर दिए. लोगों का आरोप था कि सुनील शटडाउन लेकर चढ़ा था लेकिन बिजली आपूर्ति अचानक चालू कर दी गयी. मौके पर पहुंचे सीओ अमर बहादुर ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.