अंबेडकरनगर:जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. 90 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से आ रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गिरे हुए पेड़ से टकराने ही वाली थी कि ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. हालांकि ट्रेन की स्पीड कम हो गई थी, लेकिन ट्रेन का इंजन गिरे पेड़ से जा टकराया.
अंबेडकरनगर: चलती ट्रेन के आगे गिरा पेड़, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - अंबेडकरनगर बड़ा ट्रेन हादसा टला
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. तेज रफ्तार से आ रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन गिरे हुए पेड़ से टकराने ही वाली थी कि ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी.
ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक.
जानिए पूरी मामला-
- घटना अकबरपुर रेलवे स्टेशन से दो किमी पहले की है.
- रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ गिरा हुआ था, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जा भिड़ी.
- ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की रफ्तार को कम कर दी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
- इंजन के कुछ पार्ट्स डैमेज हो गए थे, जिससे दूसरा इंजन मंगाना पड़ा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST