उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगरः लूट के गिरोह का संचालन करने वाली महिला समेत 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में लोगों की रेकी करवा कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग की सरगना समेत दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस वारदात में प्रयुक्त कार व अन्य सामान को भी बरामद कर लिया.

accused arrested.
लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 18, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः जिले में व्यवसाई के घर में लूट करने गए दो डैकतों सहित उनके एक महिला साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला क्षेत्र में खुद को पुलिस विभाग का अफसर बताती थी और लोगों से सम्बन्ध बनाकर उनकी रेकी करवाती थी.

लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार.

लूट करने गए दो बदमाश गिरफ्तार
मामला जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सहजादपुर का है. मोहल्ला निवासी वैभव के घर कुछ बदमाश लूट के इरादे से घर में घुस गए, लेकिन घर वालों की सजगता से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया. बदमाशों ने परिजनों पर हमला बोल दिए, जिसमें वैभव और उसकी पत्नी घायल हो गए. इस दौरान वैभव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया, जिससे एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे को पत्नी ने पीट कर धराशायी कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की, तो सनसनी खेज खुलासा हुआ. गिरफ्तार बदमाशों के गैंग को एक महिला संचालित करती थी, जो क्षेत्र में खुद को पुलिस विभाग का अफसर बताती थी. पुलिस ने इस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार व अन्य सामान को भी बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: राहगीरों को लूटने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, 4 तमंचे बरादम

बदमाशों ने दो व्यवसाई के घर की रेकी की थी. इस वारदात में शामिल एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को ईओडब्लू विभाग का अफसर बताती थी और खुद का सम्बन्ध पुलिस से बताती थी.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details