उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: टांडा नगर पालिका पर बकाया है 50 लाख रुपये का व्यापार कर - टांडा नगर पालिका

यूपी के अंबेडकर नगर में राजस्व विभाग की टीम ने शीघ्र नगर पालिका का खाता सीज करने की चेतावनी दी है. मण्डल में 'ए' क्लास का दर्जा प्राप्त नगर पालिका परिषद टाण्डा पर लगभग पचास लाख रुपये का व्यापार कर बकाया है.

etv bharat
नगर पालिका परिषद टाण्डा

By

Published : Mar 1, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर: जिले में बुनकर बाहुल्य वाली टांडा नगर पालिका मंडल में ए ग्रेड की नगरपालिका है. सरयू नदी किनारे बसी इस नगरपालिका की अपनी अलग पहचान है. टांडा नगर पालिका अपने क्षेत्र वासियों से आवास कर, जल कर, टैक्सी स्टैंड जैसे तमाम मदों में पैसा तो वसूल रही है और खुद को मालामाल कर रही है, लेकिन अपने क्षेत्र वासियों पर कानून का डंडा चलाने वाली यह नगर पालिका खुद ही कर्जदार बनी है. टांडा नगर पालिका पर प्रशासन का व्यापार कर का लगभग 50 लाख रुपये बकाया है.

टांडा नगर पालिका को मिला राजस्व का नोटिस.

नगरपालिका प्रशासन ने कुछ वर्षों से व्यापार कर अदा नहीं किया. बार-बार नोटिस जारी करने के बाद जब धनराशि अदा नहीं की गई तो टांडा तहसील प्रशासन ने नगरपालिका के खिलाफ आरसी जारी कर दी. नोटिस देने के बावजूद जब बकाया जमा नहीं हुआ तो एक टीम ईओ मनोज कुमार की तलाश में जुट गई.

ईओ अपने कार्यालय से नदारद चल रहे हैं. यदि एक दो-दिन में बकाया जमा नहीं होता तो नगरपालिका का खाता सीज कर ईओ की गिरफ्तारी भी की जा सकती है.

इसे पढ़ें -बरेली: मुठभेड़ में घायल हुआ 15 हजार का इनामी बदमाश, इलाज के दौरान हुई मौत

व्यापार कर के बकाया को लेकर आरसी जारी की गई है. दो बार टीम गयी, लेकिन ईओ नहीं मिले. यदि बकाया जमा नहीं होता है तो खाता सीज कर दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो ईओ की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
- अभिषेक पाठक, एसडीएम टांडा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details