अम्बेडकरनगर: जिले में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोतने का विरोध कर रही महिलाओं पर पुलिस की बर्बरता को लेकर सियासत गर्म हो गयी है. अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल का दौरा करेगा. साथ ही पीड़ित महिलाओं से मिलकर उनकी आपबीती सुनेगा.
मामला जलालपुर थान क्षेत्र के ग्राम वाजिद पुर का है. यहां बीते रविवार को कुछ लोगों ने अम्बेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. प्रशासन के रवैये से नाराज महिलाओं ने अकबरपुर मुख्य मार्ग पर ईंट पत्थर रखकर जाम कर दिया था. इस दौरान उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मामले को हल कराने पहुंचे अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया.
महिलाओं और पुलिस कर्मियों में धक्का मुक्की शुरू हो गयी. पुलिस ने बल प्रयोग करना चाहा तो, महिलाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया. मौके से एक महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया.