उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने पिता की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या - crime in ambedkar nagar

अंबेडकर नगर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Aug 22, 2021, 9:23 AM IST

अंबेडकर नगर:जनपद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां कलयुगी बेटे ने दिनदहाड़े अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. मामला कटका थानाक्षेत्र के दुल्हूपुर कला गांव की है.

घटना कटका थानाक्षेत्र के दुल्हूपुर कला गांव के दलित बस्ती की है. जहां रोज की तरह रिटायर्ड शिक्षक राम सुमेर घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे. इस बीच उनका बेटा वहां पहुंच गया. जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक बेटे ने धारदार हथियार से पिता की गला काट कर हत्या कर दी. जहां शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. इस दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में हड़कंप का माहौल है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा है. जिसकी वजह से उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया. वहीं, परिजन पूरे मामले में कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने मामले की जानकारी देते बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त पुत्र ने पिता की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-अमरोहा: बेटे ने गोली मारकर पिता को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details