अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय पर स्थित विशेश्वर नाथ इंटर कॉलेज अकबरपुर में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने सम्मानित किया. इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक पाठक ने छात्रों को माला पहनाई और उनका हौसला बढ़ाया. उपहार में मेघावी छात्रों साइकिल दी गई. एसडीएम से सम्मानित होकर छात्रों के चेहरे खिल उठे.
अम्बेडकरनगर: सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों को एसडीएम ने किया सम्मानित - छात्रों को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में विशेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक पाठक ने छात्रों को माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया.
विगत वर्ष हुई यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटर की घोषित परिणाम में वीएन इंटर कॉलेज के प्रतिभावान छात्र जितेंद्र कुमार निषाद ने हाईस्कूल में 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं इंटर में आलेख यादव ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज में टॉप किया. दोनों ही छात्र एक सामान्य परिवार के रहने वाले हैं. आज कॉलेज की तरफ से एसडीएम अभिषेक पाठक ने कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह के साथ मिलकर दोनों छात्रों को सम्मानित किया.
इन दोनों बच्चों ने कॉलेज का नाम रोशन किया है. बच्चों का हौसला अफजाई करने से इस सरकारी कॉलेज के प्रति अन्य छात्रों का रुझान बढ़ेगा. साथ ही छात्रों का मनोबल ऊंचा होगा.
-अभिषेक पाठक, एसडीएम