अंबेडकरनगरःसमाजवादी पार्टी के एक नेता ने गुरुवार को हनुमान जंयती को लेकर सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट किया है, जिसको लेकर घमासान शुरू हो गया है. सपा विधायक के कथित प्रतिनिधि ने हनुमान जयंती पर फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी की. इसके बाद भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
गुरुवार को देशभर में हिंदुओं के अराध्य देव हनुमान जी की जयंती मनाई गई. इसी दौरान सपा नेता बाल मुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक पर एक अमर्यादित टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर बीजेपी नेता आपत्ति दर्ज कराई. बाल मुकुंद धुरिया ने अपने फेसबुक पर लिखा है, 'जिन लोगों को अपने बाबा दादा की जयंती नहीं पता है, वे सब एक वानर की जयंती मना रहे हैं. इसीलिए इतिहास बदला जा रहा है.' बताया जा रहा है कि बाल मुकुंद धुरिया को अकबरपुर विधानसभा से सपा विधायक राम अचल राजभर का करीबी बताया है. वह क्षेत्र में सपा विधायक के प्रतिनिधि के तौर पर काम करता है.