अम्बेडकरनगर:जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अब खाकी ने गरुण चेकिंग का सहारा लिया है. जिले के सभी थानों में गरुण चेकिंग टीम बनाई गई है, जिसके तहत सुनसान इलाकों से लेकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और बैंक परिसरों की सघन चेकिंग की जा रही है.
पुलिस टीम ने चलाया चेकिंग अभियान. गरुण चेकिंग को धार देने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार को गरुण टीम लेकर जिला मुख्यालय पर सड़क से लेकर बैंक परिसरों में चेकिंग अभियान चलाया. जनता को यह संदेश देने की कोशिश की कि पुलिस उनके दुख दर्द की साथी है.
जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने और अपराधियों के मन में खाकी का खौफ पैदा करने के लिए सभी थानों में गरुण चेकिंग चलाई जा रही है. इसमें पुलिस की एक टीम मोटरसाइकिल से सड़कों पर निकलती है और किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे घेर कर रोकती है और उसकी तलाशी लेती है.
गरुण टीम विद्यालय के आसपास और बैंक परिसर व उसके आसपास के इलाकों में सघन अभियान चलाती है. गरुण चेकिंग को धार देने के लिए आज एसपी आलोक प्रियदर्शी ने स्वयं एक टीम लेकर जिला मुख्यालय पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एसपी कार्यालय के पास से तहसील तिराहा और बैंकों में चेंकिंग की गई.
गरुण चेकिंग के दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने आम नागरिकों को सन्देश देते हुए कहा कि उन्हें कैश के लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए. पैसा लेकर आते-जाते समय यदि किसी व्यक्ति पर कोई अंदेशा हो, तो तत्काल पुलिस को फोन करें. डायल 100 को भी फोन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैंक व सुनसान वाले इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है. आपके एक फोन पर पुलिस आपकी सहायता करेगी.
ये भी पढ़ें:अम्बेडकरनगर: ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही है शौचालय बनवाने के प्रति जागरूकता