उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अंबेडकरनगर: फर्जी एटीएम बनाकर खाते से पैसा उड़ाने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

यूपी के अंबेडकरनगर में पुलिस ने फर्जी एटीएम बनाकर बैंक खातों से पैसा निकालने वाले हैटेक्नॉलॉजी से लैस तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. जालसाजों के पास से फर्जी एटीएम बनाने की मशीन और एक लाख 20 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

etv bharat
तीन गिरफ्तार.

अंबेडकरनगर: जनपद में एटीएम के क्लोन के सहारे फर्जी एटीएम बनाकर बैंक खातों से पैसा निकालने वाले हैटेक्नॉलॉजी से लैस तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. जालसाजों के पास से एटीएम का क्लोन तैयार करने और फर्जी एटीएम बनाने की मशीन व एक लाख 20 हजार रुपये भी बरामद हुआ है.

दरअसल, पुलिस को खबर लगी थी कि जिले में एटीएम की जालसाजी कर पैसा निकालने वाला एक अंतर्जनपदीय गिरोह सक्रिय है. गिरोह की धड़पकड़ के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने एसओजी की टीम को लगाया था. पकड़े गए जालसाजों का गिरोह हैटेक्नॉलॉजी से लैस था. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि ये जालसाज पहले एटीएम का क्लोन बनाते थे. फिर उससे दूसरा एटीएम बनाते और फिर धीरे-धीरे खाते से पैसा उड़ा देते. गिरफ्तार युवकों की पहचान प्रदीप और शिवम निवासी जनपद आजमगढ़ और धर्मेंद्र निवासी जौनपुर के रूप में हुई है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य पहले एटीएम में मौजूद रहते थे. एटीएम के बाएं तरफ लगी एक बटन को दबा देते थे, जिससे कार्ड इनवैलिड बताता था. सीधे-साधे लोगों को देखकर ये उनसे एटीएम कार्ड लेते और मशीन से पैसा निकालते थे. मौका पाकर अपने पास मौजूद dx5 मशीन में कार्ड को स्वैप कर लेते थे, जिससे कार्ड का डाटा उस मशीन में चला जाता. इसके बाद कम्प्यूटर के सहारे एसएमआर मशीन का प्रयोग कर उसी डाटा पर दूसरा एटीएम बनाते थे और धीरे-धीरे खाते से पैसा निकाल लेते थे. जालसाजों के पास से दो मशीन और लैपटॉप भी बरामद हुआ है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details