अंबेडकरनगर : देश में बढ़ते आतंकी घटनाओं के प्रति आमजनता में पाक की नापाक हरकतों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जम्मू कश्मीर में 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए जन आक्रोश फैल रहा है. वहीं युवाओं और स्कूल छात्रों ने पाक और आतंकवाद का पुतला जला कर अपनी नाराजगी जाहिर की और पाकिस्तान से सभी व्यापार को तत्काल बंद करने की मांग की.
अंबेडकरनगर : पुलवामा हमले पर फूटा जन आक्रोश, लोगों ने कहा- पाक से बंद हो व्यापार
अंबेडकरनगर में युवाओं और स्कूल छात्रों ने पाक और आतंकवाद का पुतला जला कर अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही मांग की कि भारत सरकार को पाकिस्तान से सारे व्यापार बंद कर देना चाहिए. इससे पाकिस्तान को सबक मिलेगा.
लोगों ने जलाया पाक और आतंकवाद का पुतला
आतंक और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का शव यात्रा निकाल कर उसके पुतले को जलाया. इस विरोध प्रदर्शन में स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पाक और आतंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पाक के नापाक हरकतों से आक्रोशित लोग पाकिस्तान को युद्ध में सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. साथ ही उनकी यह भी मांग है कि भारत सरकार को पाकिस्तान से सारे व्यापार बंद कर देना चाहिए. इससे पाकिस्तान को सबक मिलेगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST