अंबेडकरनगर: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार के दो दिवसीय लॉकडाउन ने गैर प्रदेशों से आ रहे लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ये लोग किसी तरह जिला मुख्यालय पहुंच गए हैं, लेकिन यहां से घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है. इससे ये प्रवासी मजदूर सड़क किनारे बैठ वाहन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वाहन मिलने की उम्मीद छोड़कर 30 से 40 किलोमीटर पैदल ही निकल चुके हैं.
अंबेडकरनगर: लॉकडाउन से बढ़ीं दूसरे राज्यों के यात्रियों की मुश्किलें - अंबेडकरनगर लॉकडाउन
यूपी के कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इससे दूसरे राज्यों से आए लोग रास्तों में फंसे हैं. अंबेडकरनगर मुख्यालय में कई लोग वाहन के इंतजार में बैठे रहे.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने दो दिनों का लॉकडाउन लगाया है. इससे प्रदेश के अंदर आवागमन के साधनों पर भी रोक लग गई है. वहीं गैर राज्यों से आने वाले लोग शनिवार शाम और रविवार सुबह जनपद पहुंच गए. इनमें से कुछ यात्रियों को लखनऊ से लेकर रोडवेज की बस आई और अकबरपुर बस स्टॉप पर छोड़ कर चली गई, लेकिन यहां से अपने गांव जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है. किसी को राम नगर जाना है तो किसी को जलालपुर और आलापुर. वहीं एक परिवार टांडा जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है.
वाहन न मिलने पर पैदल ही निकले
अकबरपुर बस स्टॉप के पास वाहन के इंतजार में बैठे यात्रियों का कहना है कि वे मुम्बई और दिल्ली से आए हैं. किसी तरह अकबरपुर तक आ गए, लेकिन अब आगे जाने के लिए साधन नहीं मिल रहे हैं. उनके घर में ऐसी स्थिति नहीं है कि निजी साधन की व्यवस्था कर लें. सुबह से वाहन के इंतजार में बैठे कई लोग तो हारकर पैदल ही घर के लिए निकल गए.