अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता के मौत की खबर पर पाकर मायके वाले बेटी का शव लेकर थाने पहुंच गये. उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाया. वहीं कोतवाली में महिला का शव देखकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सीओ पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
अम्बेडकरनगर: दहेज के लिये विवाहिता का हत्या, शव लेकर थाने पहुंचे परिजन - हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में एक विवाहिता का शव लेकर परिजन थाने पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज के लिए उनके बेटी की हत्या की है.
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ब्राहिमपुर कुसुमा गांव के रहने वाले विकास का विवाह फरवरी 2020 को सुलतानपुर जिला के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडे बाबा धाम गांव निवासी अच्चेराम की पुत्री आकांक्षा से हुआ था. आकांक्षा के पिता का आरोप है कि विवाह के समय ही दहेज में ऑल्टो कार की मांग पूरी न होने पर लड़के वालों ने शादी रोक दी थी, लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर विवाह को राजी हो गए. लेकिन शादी के बाद ससुराल वाले आकांक्षा को प्रताड़ित करते थे और रविवार को दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. बेटी की मौत के बाद उसके पिता शव लेकर सीधे थाने पहुंचे और बेटी के ससुरालवालों पर कार्रवाई की मांग की.
वारदात की सूचना मिलते ही सीओ अमर बहादुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.