अंबेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाफरगंज बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. टायर फटने से एक तेज रफ्तार कार की चपेट में बाइक सवार मां और बेटे आ गये. जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मालीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदोही निवासी विजय कुमार उम्र 26 वर्ष अपनी मां अमरावती को मोटरसाइकिल से लेकर कहीं जा रहा था. इसी वक्त पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया और उसने अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.