उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आधारहीन आरोपों पर हुआ निष्कासन, बहनजी सुने मेरी बात: राम अचल राजभर - राम अचल राजभर

बीएसपी से निकाले जाने बाद पहली बार पूर्व मंत्री व विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर मीडिया के सामने आए. उन्होंने मायावती के फैसले पर प्रतिक्रिया देते कहा कि बहनजी बिना उनका पक्ष सुने कार्रवाई कर दी.

राम अचल राजभर.
राम अचल राजभर.

By

Published : Jun 9, 2021, 10:03 PM IST

अंबेडकर नगर:बीएसपी से निकाले जाने बाद पूर्व मंत्री व विधायक अकबरपुर राम अचल राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें आधारहीन आरोप लगाकर पार्टी से बाहर निकाला गया है. बहन जी(मायावती) ने उनका पक्ष नहीं सुना. मैं बहनजी से विनती करता हूं कि वे पहले मेरा पक्ष सुन लें. बहनजी को अंबेडकर नगर के कुछ लोगों ने गुमराह किया है.

जानकारी देते राम अचल राजभर.

उन्होंने कहा कि एक महीने तक बहनजी उनका पक्ष नहीं सुनती तो वे समर्थकों से बात करके अगला निर्णय लेंगे. राम अचल राजभर ने कहा कि बहनजी को मेरा पक्ष सुनना चाहिए. क्योंकि मैं कांशीराम के मूवमेंट के समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझ पर पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आधार हीन और तथ्यहीन आरोप लगाकर कार्रवाई की गई है. अकबरपुर विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी संजय राजभर समेत 70 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया है.

इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के पहले बसपा में पड़ी फूट, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details