अंबेडकरनगर: जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के जैती गांव में मंगलवार की सुबह गांव के बाहर खेत में एक युवक पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई. शव की पहचान जैतीपुर गांव निवासी अंजय पुत्र सूर्यनाथ के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक के गले पर निशान पड़ा हुआ है.
अंबेडकरनगर: युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस - murder in ambedkarnagar
अंबेडकरनगर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को फेंकने का मामला आया है. खेत में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
युवक की गला घोट कर हत्या की गई है
आशंका है कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई है. वारदात की सूचना पर एसपी ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST